एयरपोर्ट से मिलनेवाली राशि के भुगतान में गड़बड़ी, भाई ने पोषपुत्र बन कर हड़प लिया मुआवजा
देवघर. देवघर एयरपोर्ट में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मुआवजा राशि में हेरफेर का मामला परत दर परत खुल रहा है. देवघर अंचल के डोमामारनी मौजा में एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज के जरिये अपने सहोदर भाई को पिता का पोसुपत्र बताकर मुआवजे की राशि हड़प ली है. इस मामले में मार्च 2017 में ही […]
देवघर. देवघर एयरपोर्ट में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मुआवजा राशि में हेरफेर का मामला परत दर परत खुल रहा है. देवघर अंचल के डोमामारनी मौजा में एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज के जरिये अपने सहोदर भाई को पिता का पोसुपत्र बताकर मुआवजे की राशि हड़प ली है. इस मामले में मार्च 2017 में ही तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने डोमामारनी मौजा के सुप्रकाश यादव को नोटिस भेजकर 4.82 लाख रूपये कार्यालय में जमा करने निर्देश दिया था, लेकिन आठ माह बाद भी सुप्रकाश यादव ने भुगतान की गयी राशि को कार्यालय में जमा नहीं किया है.
भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा भेजी गयी नोटिस के अनुसार सुप्रकाश यादव का भाई शिवनारायण यादव ने विभाग को पत्र लिखकर बताया था कि भाई सुप्रकाश ने उन्हें पोसपुत्र बताकर उनके हिस्से की मुआवजा राशि 4.82 लाख रूपये भुगतान ले लिया है, शिवनारायण ने विभाग से सुपक्राश से राशि को वसूल कर उन्हें भुगतान करने की मांग की थी. उसके बाद विभाग ने सुप्रकाश को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि शिवनारायण के हिस्से का 4.82 लाख रूपये कार्यालय में जमा करें. इस मामले में जदयू के महानगर अध्यक्ष सुबोध राय ने डीसी को भी पत्र लिखकर सुपक्राश द्वारा स्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने की शिकायत की थी, उसके बाद जांच शुरू हुई थी.
बोले जिला भू-अर्जन पदाधिकारी
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि सुप्रकाश यादव पर अपने सहोदर भाई को पोसपुत्र बताकर मुआवजा की राशि लेने का आरोप है, इसमें रिकवरी का नोटिस दिया है. नौ नवंबर को दोनों पक्षों को बुलाया गया है.