11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपी, हरियाणा व राजस्थान पुलिस का छापा

पालोजोरी : थाना क्षेत्र के एक साइबर अपराधी की तलाश में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पुलिस पालोजोरी पहुंची है. रतलाम जिले के जाबरा थाना में दर्ज एक मामले में पालोजोरी के एक व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में जाबरा थाना के एसआई एमएल डाबर ने बताया रतलाम जिले के हाट […]

पालोजोरी : थाना क्षेत्र के एक साइबर अपराधी की तलाश में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पुलिस पालोजोरी पहुंची है. रतलाम जिले के जाबरा थाना में दर्ज एक मामले में पालोजोरी के एक व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में जाबरा थाना के एसआई एमएल डाबर ने बताया रतलाम जिले के हाट पिपलिया निवासी राजीव ठाकुर ने साइबर ठगी के जरिये बैंक खाते से 42 हजार 500 रुपये उड़ाने को लेकर कांड संख्या 306/2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है.
साइबर सेल में छानबीन के दौरान पता चला कि पालोजोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मंधरू मंडल के मोबाइल नंबर 9709320880 से इस अपराध को अंजाम दिया गया है. एमपी पुलिस ने पालोजोरी पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह से मदद मांगी. रांगामटिया गांव मंधरू मंडल के घर छापेमारी की गयी लेकिन वह फरार था. एमपी पुलिस ने पालोजोरी सीओ को आवेदन देकर मंधरू मंडल की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा है. जिक्र है कि मंधरू मंडल के नाम से जाबरा शहर थाना में कांड संख्या 306/16 के तहत भादवि की धारा 420 व आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज है.

जाबरा थाना के एसआई एमएल डाबर के नेतृत्व में पालोजोरी पहुंची टीम में एएसआई गोपाल बोरान, साइबर सेल के कांस्टेबल विपुल भाउसर व दीपक शर्मा भी शामिल थे. समाचार भेजे जाने तक एमपी पुलिस पालोजोरी में मौजूद थी. कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें