करंट से टावर ऑपरेटर की मौत
जामा : जामा में रिलांयस टावर में कार्यरत ऑपरेटर 40 वर्षीय मनोज दर्वे की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि जामा-पालोजोरी मुख्य पथ पर रिलायंस का टॉवर मनोज दर्वे के घर पर ही लगा था, जिसमें वह बतौर ऑपरेटर काम भी कर रहा था. […]
जामा : जामा में रिलांयस टावर में कार्यरत ऑपरेटर 40 वर्षीय मनोज दर्वे की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना बुधवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि जामा-पालोजोरी मुख्य पथ पर रिलायंस का टॉवर मनोज दर्वे के घर पर ही लगा था, जिसमें वह बतौर ऑपरेटर काम भी कर रहा था. टॉवर में बिजली समस्या उत्पन्न हो गयी थी. देर शाम को जब लाइन सप्लाई बंद थी उस वक्त 11 हजार हाई टेंशन तार से कनेक्शन जोड़ रहा था. इसे जोड़ने के क्रम में अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गया.
इसकी झटके से वह दूर फेंका गया, जहां रखे लोहे के रड से उसके सर पर गंभीर चोट लगी और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. तार जोड़ने के समय मनोज की पत्नी टॉर्च दिखा रही. मृतक का पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं है, परिजन अपने स्तर से शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.