वार्ड विकास केंद्र बनेगा, पार्षद सुनेंगे समस्या

जमीन चिह्नित कर विभाग को सूचित करने का आदेश देवघर : रांची में नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण सिंह की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया है कि नगर निगम में जनता की भीड़ को कम करने व जनता की सुविधाओं के लिए पूरे राज्य में 20 वार्ड विकास केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:15 AM

जमीन चिह्नित कर विभाग को सूचित करने का आदेश

देवघर : रांची में नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण सिंह की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया है कि नगर निगम में जनता की भीड़ को कम करने व जनता की सुविधाओं के लिए पूरे राज्य में 20 वार्ड विकास केंद्र भवन बनाया जायेगा. जिसमें देवघर नगर निगम भी शामिल है. यह जानकारी निगम के एसइ रमेश झा ने दी.
सभी सुविधाओं से लैस होगा केंद्र
एसइ ने बताया कि 1200 वर्ग फिट में दो मंजिला भवन होगा. इसमें बड़े-बड़े हॉल सहित कई सुविधा जैसे ऑफिस, जन समस्या को सुलझाने के लिए इंटरनेट, फोन, ऑफिस स्टाफ आदि रहेंगी. आवास होल्डिंग सहित जन समस्या की सुनवाई पार्षद करेंगे. एक प्रकार से यह पार्षदों का ऑफिस भी होगा. निगम परिसर में सिर्फ मेयर व डिप्टी मेयर का कार्यालय संचालित रहेगा. जनता निगम के बजाय इस ऑफिस में अपना सभी काम आराम से करा सकेंगे. इसके लिए जल्द ही जमीन का चयन कर विभाग को सूचित कर एक महीने के अंदर भवन बनाने का काम प्रारंभ करना है. हालांकि विभाग से अभी सूचना आनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version