दिल्ली की महिला से 2.5 लाख की ठगी

साइबर ठगी में दिल्ली पुलिस का मोहनपुर में छापा देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनकानी गांव में साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की छापेमारी हुई. मोहनाकनाली गांव के दिवाकर यादव ने दिल्ली की एक महिला से 2.5 लाख रुपये साइबर ठगी कर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया है, पुलिस दिवाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:16 AM

साइबर ठगी में दिल्ली पुलिस का मोहनपुर में छापा

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनकानी गांव में साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस की छापेमारी हुई. मोहनाकनाली गांव के दिवाकर यादव ने दिल्ली की एक महिला से 2.5 लाख रुपये साइबर ठगी कर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिया है, पुलिस दिवाकर की तलाश में पहले चौपा मोड़ स्थित तेज किराना स्टोर गयी, उसके बाद गांव में छापेमारी की. हालांकि दिवाकर हाथ नहीं आया. पुलिस के अनुसार दिवाकर ने ठगी का पैसा 2.5 लाख रुपये अपने महेशमारा स्थित एसबीआइ बैंक में ट्रांसफर किया था. इसमें डेढ़ लाख रुपये की निकासी की गयी. शेष एक लाख रुपये निकासी से पहले बैंक ने संदेह पर खाता को फ्रीज कर दिया.
दिल्ली पुलिस दिवाकर की पूरी जानकारी लेकर वापस लौट गयी, लेकिन स्थानीय पुलिस से उसकी गिरफ्तारी में सहयोग मांगी है. इधर जुमआ गांव में भी दिल्ली पुलिस की एक अलग टीम साइबर ठगी के मामले में प्रवीण मंडल की तलाश में आयी थी, पुलिस ने प्रवीण की तलाश में उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन उसका पता नहीं चला. बताया जाता है
कि प्रवीण ने भी दिल्ली के एक व्यापारी से हजारों रुपये की साइबर ठगी की है. छापेमारी के दौरान मोहनपुर थाना के एएसआइ बिनोद राय, कौशलेंद्र कुमार भी थे. स्थानीय पुलिस थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध साइबर ठगों में बांक गांव के अशोक मंडल, खरगडीहा के बजंरगी मंडल, लालू मंडल, लतासारे गांव के अक्षय, राकेश, आजाद, आनंद, गोपाल, एकानंद, पिचा, जगतपुर के राहुल, शिवनगर के शिवशंकर, रोहित समेत रघुनाथपुर पंचायत के अनवर, अकबर, आरीफ, कुदूस, हैदर, बाबर नामक युवक की तलाशी में विभिन्न चौक-चौराहों में पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version