मजदूरी में 1.31 व मेटेरियल में 2.56 करोड़ बकाया

बदहाली. देवघर में मनरेगा में फंड का अभाव, एक माह से भुगतान अटका देवघर : मनरेगा में इन दिनों फंड के लाल पड़ गये हैं. देवघर जिले में पिछले एक माह से मनरेगा का फंड खत्म हो गया है. इससे देवघर में मजदूरी मद में 1.31 करोड़ व मेटेरियल मद में 2.56 करोड़ रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:14 AM

बदहाली. देवघर में मनरेगा में फंड का अभाव, एक माह से भुगतान अटका

देवघर : मनरेगा में इन दिनों फंड के लाल पड़ गये हैं. देवघर जिले में पिछले एक माह से मनरेगा का फंड खत्म हो गया है. इससे देवघर में मजदूरी मद में 1.31 करोड़ व मेटेरियल मद में 2.56 करोड़ रुपये का भुगतान अटक गया है. राशि की भुगतान के लिए डीडीसी द्वारा आग्रह पत्र ग्रामीण विकास विभाग को कई बार भेजा गया है, बावजूद राशि का भुगतान नहीं हुआ है.
मजदूरी का भुगतान अटकने से मनरेगा का इन दिनों विभिन्न कार्य भी प्रभावित हो रहा है, मैटेरियल मद में पैसा नहीं रहने से मनरेगा से निर्माणाधीन पशु शेड का कार्य बाधित हो गया है. मजदूरी भुगतान 15 दिनों के अंदर नहीं होने पर मनरेगा एक्ट के मापदंडों का भी उल्लंघन हो रहा है, त्योहारों में भी मजदूरों को उनकी मेहनताना नहीं मिल पाया.
कहां कितना बकाया
प्रखंड मजदूरी मेटेरियल
देवघर 11.73 लाख 11.97 लाख
देवीपुर 11.84 लाख 22 लाख
करौं 2.42 लाख छह लाख
मधुपुर 30.23 लाख 17.14 लाख
मारगोमुंडा 21.36 लाख 8.98 लाख
मोहनपुर 9.35 लाख 12.35 लाख
पालोजोरी 10.13 लाख 6.49 लाख
सारठ 22.80 लाख 20.40 लाख
सारवां 7.51 लाख 1.41 लाख
सोनारायठाढ़ी 3.74 लाख 18.62 लाख

Next Article

Exit mobile version