सदर अस्पताल का बायो केमिस्ट्री एनालाइजर किया गया ठीक

देवघर : प्रभात खबर में समाचार छपी तो सदर अस्पताल प्रबंधन ने टेक्नीशियन बुलाया और करीब ढ़ाई माह से पैथोलॉजी की खराब पड़ी बायो केमिस्ट्री एनालाइजर ठीक कराया. इसके बाद अस्पताल की पैथोलॉजी में भी मरीजों का एलएफटी (लीवर फंक्शन टेस्ट) सहित केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट), ब्लड सूगर, सोडियम-पोटाशियम (इलेक्ट्रोलाइटिक) व लिपिट प्रोफाइल जांच शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:15 AM

देवघर : प्रभात खबर में समाचार छपी तो सदर अस्पताल प्रबंधन ने टेक्नीशियन बुलाया और करीब ढ़ाई माह से पैथोलॉजी की खराब पड़ी बायो केमिस्ट्री एनालाइजर ठीक कराया. इसके बाद अस्पताल की पैथोलॉजी में भी मरीजों का एलएफटी (लीवर फंक्शन टेस्ट) सहित केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट), ब्लड सूगर, सोडियम-पोटाशियम (इलेक्ट्रोलाइटिक) व लिपिट प्रोफाइल जांच शुरू हो गया. जानकारी हो कि बायो केमिस्ट्री एनालाइजर अस्पताल की पैथोलॉजी में करीब ढ़ाई माह से खराब पड़ा था.

इससे मरीजों को एसआरएल व अन्य बाहर के पैथोलॉजी में भेज दिया जाता था. बाहर के पैथोलॉजी में उक्त जांच कराने में मरीजों को अधिक शुल्क चुकाना पड़ रहा था. इस संबंध में प्रभात खबर में 30 अगस्त को समाचार छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने टेक्नीशियन से संपर्क किया था. 11 सितंबर को टेक्नीशियन सदर अस्पताल पहुंचे थे और बायो केमिस्ट्री एनालाइजर की जांच कर पार्ट्स का आर्डर मुंबई भेजा था. इसके लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे 15000 रुपये का भुगतान भी किया गया था. पार्टस आ जाने के बाद भी बायो केमिस्ट्री एनालाइजर ठीक नहीं हो सका था.

Next Article

Exit mobile version