14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार में अधिकारी, कैसे चलेगा काम

देवघर : राज्य में खाद्य आपूर्ति विभाग अभी चर्चा में है. लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिलने और तरह-तरह की समस्याओं से संबंधित चीजें सामने आती रही हैं. ऐसे में सरकार और सभी बड़े पदाधिकारी लगातार यह दावा कर रहे कि खाद्य आपूर्ति विभाग सबके संज्ञान में है, पर देवघर में अधिकारियों की कमी […]

देवघर : राज्य में खाद्य आपूर्ति विभाग अभी चर्चा में है. लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिलने और तरह-तरह की समस्याओं से संबंधित चीजें सामने आती रही हैं. ऐसे में सरकार और सभी बड़े पदाधिकारी लगातार यह दावा कर रहे कि खाद्य आपूर्ति विभाग सबके संज्ञान में है, पर देवघर में अधिकारियों की कमी के कारण यह दावा पूरा होता नहीं दिखता.

अधिकारियों की कमी के कारण यहां एक-एक अधिकारी पर भारी बोझ है. कई अधिकारियों के पास एक से अधिक विभागों का प्रभार है. किसी को तीन, तो किसी को छह विभागों का प्रभार दिया गया है. इस कारण कई विभागों में काम का निष्पादन ठीक से नहीं हो पा रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग के काम की भी सही तरीके से नहीं हो रही निगरानी.

चार जिलों के प्रभार में डीएचओ
जिला उद्यान पदाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी चार जिलों के प्रभार में हैं. उनकी नियुक्ति दुमका में है, लेकिन वे देवघर, जामताड़ा व गिरिडीह जिले के अतिरिक्त प्रभार में कार्य कर रहे हैं. गोपनीय शाखा प्रभारी देवलाल उरांव को जिला नजारत का प्रभार दिया गया है व जियाडा के सचिव अनिलसन लकड़ा को कल्याण पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है.
13 विभाग प्रभार में
फिलहाल यहां 13 विभाग प्रभार में चल रहे हैं. इनमें पंचायती राज, खाद्य-आपूर्ति, उद्यान, खेल, कल्याण, अभिलेखागार, राष्ट्रीय रोजगार नियोजन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जनशिकायत कोषांग, सांख्यिकी विभाग, गोपनीय शाखा, स्थापना उपसमाहर्ता व निलाम पत्र पदाधिकारी के पद शामिल हैं. एक-एक पदाधिकारी के पास कई विभागों का काम होने के कारण उनका बोझ बढ़ गया है. साथ ही जनहित व अन्य महत्वपूर्ण कामों में भी विलंब होने लगा है.
सीएस के पास आरडीडीएच का प्रभार
सिविल सर्जन डॉ एससी झा के पास भी दो अतिरिक्त प्रभार है. सीएस श्री झा एसीएमओ समेत आरडीडीएच के प्रभार में हैं. आरडीडीएच के पद पर रहते हुए उन्हें पूरे प्रमंडल का काम देखना पड़ता है.
डीइओ भी प्रभारी : जिला शिक्षा पदाधिकारी का पद भी कई माह से खाली है. आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा देवघर जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में कार्य कर रहे हैं.
एक अधिकारी
छह विभाग
कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश छह पदों पर कार्य कर रहे हैं. उनके पास खाद्य-आपूर्ति, खेल, विधि शाखा, अभिलेखागार, पंचायतीराज समेत अनुमंडल कार्यालय के कार्यपालक दंडाधिकारी का पद है. कार्यपालक दंडाधिकारी प्रियंका सिंह के जिम्मे सामाजिक सुरक्षा कोषांग, निलाम पत्र पदाधिकारी, जनशिकायत कोषांग व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी का प्रभार है. इसी प्रकार जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमलता मुरमू के पास स्थापना उपसमाहर्ता का अतिरिक्त प्रभार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें