बरहरवा/उधवा: उधवा प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत के महादेवपुर गांव में 66 वर्षीय तुलसी किस्कू पिछले 15 दिनों से कच्चु खाकर जीवन-यापन कर रही थी. विदित हो कि बुजुर्ग तुलसी के परिवार के भरण-पोषण के लिये घर में कुछ भी नहीं था. जानकारी मिलने पर रविववार को राजमहल सांसद विजय हांसदा घर पहुंच कर राशन सामग्री उपलब्ध कराया.
सांसद ने तुलसी किस्कू के घर पहुंच कर एक माह का राशन समेत संगठन की ओर से करीब ढाई हजार रुपये नकद मदद की. सांसद को पीड़िता तुलसी ने बताया कि घर में छह सदस्य हैं. सकल की पत्नी तुलसी किस्कू, बेटा हजि हेंब्रम, बेटी मरामय मुर्मु और दो जुड़वा बच्चे परिवार में हैं.
सभी का भरण-पोषण करना संभव नहीं हो पा रहा है. क्योंकि उनकी माली हालत ठीक नहीं है. जिस वजह से उसका पूरा परिवार पिछले 15 दिनों से कच्चु खाकर गुजारा कर रहा था. मौके पर उपस्थित उधवा बीडीओ को भी सांसद ने विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इधर जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू भी तुलसी किस्कू के घर पहुंची और आर्थिक मदद की.
बीडीओ भी पहुंचे घर की मदद : प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत अंतर्गत महादेवपुर गांव में एक परिवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. बता दें कि महादेवपुर गांव के एक परिवार के लोगों का कई दिनों से भूखे रहने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही थी. दो बेटे ससुराल में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु पीड़ित के घर पहुंचे और अनाज उपलब्ध कराया.
लगाया जायेगा वृद्धावस्था पेंशन शिविर : बीडीओ अविनाश पुर्णेंदु ने कहा कि मंगलवार को महादेवपुर गांव में वृद्धावस्था पेंशन शिविर लगाया जायेगा. जिसमें जरूरतमंदों से आवेदन लिया जायेगा. वहीं उन्होंने महादेवपुर गांव के लगभग 16 परिवार से राशन कार्ड हेतु पुनः आवेदन मांगा.