पटरी पार करते ट्रेन से कट कर महिला की मौत

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के सीताकाटा गांव की 33 वर्षीय रंजू देवी रविवार सुबह अपनी गाय को ट्रेन की पटरी से पार कर रही थी. इसी दौरान डाउन लाइन से जसीडीह-कोलकाता लोकल ट्रेन की चपेट में वह आ गयी. इस घटना में उसका दोनों पैर कट गया और सिर में चाेट लगी. ग्रामीणों की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 12:25 PM
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के सीताकाटा गांव की 33 वर्षीय रंजू देवी रविवार सुबह अपनी गाय को ट्रेन की पटरी से पार कर रही थी. इसी दौरान डाउन लाइन से जसीडीह-कोलकाता लोकल ट्रेन की चपेट में वह आ गयी. इस घटना में उसका दोनों पैर कट गया और सिर में चाेट लगी. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस व्यवस्था कर जामताड़ा ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. रंजु देवी के पति प्रभु रवानी कुली-मजदूरी का काम करता है. घर की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है.

रंजू देवी की मौत से चाराें बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. सबसे बड़ा पुत्र रवि रमानी चतुर्थ कक्षा का विद्यार्थी है. पुत्री कुमकुम कुमारी तीन कक्षा की छात्रा है. रेणु कुमारी एवं बुलबुल कुमारी दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती है. गांव में मातम छाया हुआ है. इस घटना को सुनते ही आरपीएफ भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. तब तक ग्रामीणों ने इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा जामताड़ा ले गया था.

Next Article

Exit mobile version