जसीडीह की लूटी गयी बोलेरो बरामद, तीन गिरफ्तार
गोड्डा: गोड्डा के बसंतराय के कदमा पुल के पास हुई बोलेरो लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहाने ने प्रेस वार्ता कर लूटकांड का खुलासा कर दिया है. बताया कि भागलपुर व महगामा के कुल तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ाये लुटेरे मो शाहजहां व मो फारूख […]
गोड्डा: गोड्डा के बसंतराय के कदमा पुल के पास हुई बोलेरो लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहाने ने प्रेस वार्ता कर लूटकांड का खुलासा कर दिया है. बताया कि भागलपुर व महगामा के कुल तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ाये लुटेरे मो शाहजहां व मो फारूख महगामा के शीतल गांव के रहनेवाले है.
जबकि भागलपुर के मो इकबाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान ने बताय कि लुटकांड को लेकर कांड संख्या 71/17 के तहत बसंतराय थाना में मामला दर्ज किया गया था. टीम का गठन एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी थी. टीम में महगामा एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, एसआइ जर्नादन सिंह, बालकेश्वर सिंह, संजय जनक मूर्ति, जावेद अहमद, अंगरक्षक यशवंत कुमार गिरी, मंजेश कुमार, चालक राधेश्याम यादव, निशांत पांडेय आदि थे.
17 अक्तूबर को हुई थी लूट की घटना
17 अक्तूबर को 25 सौ रुपये भाड़ा पर बोलेरो चालक विनोद रजक जसीडीह से बसंतराय जा रहा था. कदमा पुल के पास पहुंचा तो लुटेरों ने चालक को शौच करने के बहाने रोका. चालक विनोद रजक को पिस्तौल निकालकर जान मारने की धमकी दी. जान बचाने की डर से चालक भाग गया. इसके बाद वाहन में सवार तीनों बदमाश बोलेरो लेकर भागलपुर चले गये. वहीं पुलिस ने पांच बाइक को भी जब्त किया है. लुटेरों के मोबाइल लोकेशन से कांड का उद्भेदन हो पाया है.