तेज व अनियंत्रित ड्राइविंग ने रविवार को ली एक और जान

देवघर: देवघर में रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. इसका एक ही कारण है कि न हम सुधर रहे हैं और न देवघर की ट्रैफिक व्यवस्था ही सुधर रही है. तेज रफ्तार ने रविवार को एक और जान ले ली. वहीं पांच घायल हो गये. अब तक पिछले छह दिनों में तेज रफ्तार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 12:29 PM
देवघर: देवघर में रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. इसका एक ही कारण है कि न हम सुधर रहे हैं और न देवघर की ट्रैफिक व्यवस्था ही सुधर रही है. तेज रफ्तार ने रविवार को एक और जान ले ली. वहीं पांच घायल हो गये. अब तक पिछले छह दिनों में तेज रफ्तार ने 11 जान ले ली है. फिर भी हम नहीं चेत रहे. आखिर कितनी मौत के बाद हम चेतेंगे और जिला प्रशासन सक्रिय होगा. क्योंकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई अंकुश नहीं है.
तेज रफ्तार से आयी कार ने ली युवक की जान : सारवां-देवघर मुख्य पथ पर कुंडा स्थित ज्वाला चौक पर रविवार दोपहर तेज गति से आ रही इंडिगो कार ने साइकिल सवार युवक टक्कर मारी, जिसमें मुकेश कुमार यादव (22) की मौत हो गयी. वह सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के खरवारी गांव निवासी बताया जाता है. दुर्घटना के बाद गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए मेधा अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मुकेश ज्वाला चौक के समीप अपने फूफा सुकदेव महतो के घर में रहता था.

घटना के पूर्व वह दोनिहारी से साइकिल द्वारा पांडेय दुकान की तरफ जा रहा था. इस क्रम में सारवां की तरफ से सामने से आ रही इंडिगो कार (जेएच 15 एफ 9171) ने धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल से उछलकर वह इंडिगो के बोनट पर गिरा. उसी कार वाले ने गाड़ी में बैठा कर मुकेश को मेधा हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं कार खड़ी कर उसने किसी को चाबी थमाया व फरार हो गया. बाद में मुकेश का ममेरा भाई व आसपास के लोग उसे देखने के लिए पहुंचे. फिर सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एएसआइ अरविंद कुमार भी पहुंचे. पुलिस उक्त इंडिगो कार जब्त कर थाना ले गयी और मृतक मुकेश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

दो बाइक की भिड़ंत में पांच घायल, दो गंभीर : पंडित बीएन झा पथ से सटे वीणा मंदिर के समीप दो बाइक के आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक पर तीन युवक व दूसरी बाइक पर दो युवक सवार घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक काफी तेज गति में थी. इस घटना में घायल पुनसिया रामपुर मुहल्ला निवासी दीपकमणि द्वारी व बरमसिया चौक के समीप निवासी गुड्डू राय को पीसीआर पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों के पैर टूटने की बात कहते हुए बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version