14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पीजी में संस्कृत व एंथ्रोपोलॉजी भी पढ़ायी जायेगी

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अब तक साक्षात्कार के जरिये समिति की अनुशंसा पर चयनित शिक्षकों को संविदा पर बहाल करने के लिए नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. […]

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अब तक साक्षात्कार के जरिये समिति की अनुशंसा पर चयनित शिक्षकों को संविदा पर बहाल करने के लिए नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. अभी तक 14 विषय, जिनमें एलएसडब्ल्यू, एंथ्रोपोलॉजी, फिजिक्स, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, कॉमर्स, अंग्रेजी, बॉटनी, हिंदी, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र व संस्कृत शामिल हैं.

सिंडिकेट ने फैसला किया कि अब लाइब्रेरी कंस्लटेशन रूटीन में शामिल किया जायेगा. छात्र पुस्तकों का अधिकाधिक उपयोग कर सकें, इसके लिए एडमिट कार्ड मिलने तक छात्र पुस्तकें ले पायेंगे. जेपीएससी की अनुशंसा पर वित्त पदाधिकारी के पद पर डॉ अजय राम की नियुक्ति पर सिंडिकेट ने मुहर लगा दी.

शिक्षकों के डेट शिफ्टिंग की समस्या का निदान किये जाने के लिए रिपोर्ट मिलने पर राज्य सरकार को भेजा जायेगा. कहा गया कि नये शैक्षणिक कैलेंडर में अधिकाधिक वर्ग अध्यापन की योजना बनायी जायेगी, ताकि सत्र को समय पर पूरा किया जा सके. सत्र विलंब की कोई गुंजाइश ही न रहे.

बैठक में मेडिकल कॉलेज से लेकर डिग्री कॉलेज के सुरक्षित कोष को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बढ़ाने का फैसला किया. मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये, एमबीए-एमसीए, लाइब्रेरी साइंस के लिए एक-एक लाख रुपये, बीएड व लॉ के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये तथा बीबीए-बीसीए व डिग्री कॉलेज के लिए पचास हजार रुपये सुरक्षित राशि तय किया गया. वीसी की जर्जर हो चुकी पुरानी स्टार्म गाड़ी को मरम्मत के लिए भेजा जायेगा. वहीं पुरानी गाड़ियों को हटाकर वीसी के लिए नये वाहन की खरीद की जायेगी. बैठक में तमाम पदाधिकारी, सिंडिकेट के सदस्य एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें