कचरे पर यहां के अधिकारियों को आनी चाहिए शर्म
देवघर : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सोमवार की सुबह बाबा मंदिर पहुंचे. पूजा करने के उपरांत जब वे वापस लौट रहे थे, तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने मंत्री को वीअाइपी गेट के समीप मंदिर से निकले कचरे का अंबार दिखा दिया. कचरा देख मंत्री भड़क गये तथा मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता […]
तभी किसी ने फोटो लेने का प्रयास किया, तो मंत्रीजी ने कहा कि लिजिये कचरे के साथ मेरा फोटो. हमें शर्म नहीं है, कचरा है तभी तो आप लोग फोटो ले रहे हैं. शर्म तो यहां के अधिकारियों का आना चाहिए. कौन देखता है इस विभाग को. मंत्री के इतना कहते ही कार्यपालक अभियंता ने कहा, सर अजय पंडित और प्रकाश जी देखते हैं.
मंत्री ने कहा, उनको मेरे सामने तुरंत बुलाओ. जानकारी के अनुसार, बाद में दोनों अधिकारियों को बुला कर मंत्री ने कड़ी फटकार लगायी. कहा कि बाबा मंदिर की वजह से झारखंड की पहचान है. देवघर अनुमंडल से जिला बना और नगर पालिका से निगम. इसी मंदिर की वजह से लोग देश के हरेक कोने से यहां आते हैं. गंदगी देखेंगे तो क्या मैसेज लेकर जायेंगे. इसके बाद सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्र से पूछने पर बताया कि मंदिर से कचरे को उठाने के लिए सफाई कर्मियों को लगा दिया गया है. जल्द ही उस जगह पर ट्रॉली का इंतजाम कराया जायेगा. कूड़ा का ट्रॉली भरते ही उसे उठा लिया जायेगा.