नगर विकास मंत्री ने किया नाला का निरीक्षण
देघवर. नगर निगम द्वारा नाला निर्माण का कार्य जोर-शोर से जारी है. विश्वनाथ पथ, सीडी द्वारी लेन व देवघर-दुमका मुख्य पथ पर टेढ़ा नाला निर्माण की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद मंत्री सीपी ने इसे संज्ञान में लिया. अपने देवघर दौरे के क्रम में सोमवार की शाम सात बजे वह टीम […]
देघवर. नगर निगम द्वारा नाला निर्माण का कार्य जोर-शोर से जारी है. विश्वनाथ पथ, सीडी द्वारी लेन व देवघर-दुमका मुख्य पथ पर टेढ़ा नाला निर्माण की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद मंत्री सीपी ने इसे संज्ञान में लिया. अपने देवघर दौरे के क्रम में सोमवार की शाम सात बजे वह टीम के साथ नाले का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला से इसकी जानकारी ली. उन्होंने प्राक्कलन के अनुसार काम करने का निर्देश दिया. साथ काम में गड़बड़ी होने पर एफआइआर करने की बात भी कही. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अरुण केशरी, एइ वैदेही शरण, समीर सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.
सभी कार्यों की होगी जांच : मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि निगम द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच के बाद संवेदकों को भुगतान करने का आदेश पूर्व में जारी कर दिया गया है. काम खराब होने पर संबंधित संवेदक का लाइसेंस रद्द कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. जांच के लिए बीआटी मेसरा को अधिकृत किया गया है. जिसका भुगतान भी संवेदक को ही करना है.
होने लगी लीपापोती : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद नाली निर्माण मामले में लीपापोती शुरू हो गयी. रविवार को जो लोग विरोध कर रहे थे उन्हीं में से कुछ सोमवार को पक्ष में बात करने लगे. पत्र लिखवाने की भी बात कही गयी. दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि जब संबंधित पदाधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि नहीं मामले की लीपापोती कर रहे तो वो क्या करें.