उज्ज्वला योजना : जिले के 13 हजार लाभुकों की सूची तैयार
देवघर. झारखंड स्थापना दिवस पखवारा के दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत देवघर जिले में 20 हजार लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया जायेगा. इस लक्ष्य के मुताबिक 20 सूत्री समिति के पदाधिकारियों की अोर से प्राप्त आवेदन (केवाइसी कराये जाने के बाद) के अाधार पर गैस एजेंसी […]
देवघर. झारखंड स्थापना दिवस पखवारा के दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत देवघर जिले में 20 हजार लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया जायेगा. इस लक्ष्य के मुताबिक 20 सूत्री समिति के पदाधिकारियों की अोर से प्राप्त आवेदन (केवाइसी कराये जाने के बाद) के अाधार पर गैस एजेंसी संचालकों ने अब तक 13 हजार लाभुकों की सूची तैयार कर ली है.
इस बीच सात व आठ नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर नये आवेदन कलेक्ट किये जायेंगे. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के 16 अलग-अलग गैस एजेंसी संचालकों को 1500-1500 लाभुकों को चयनित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के 20 सूत्री समिति के पदाधिकारी ग्रामीण इलाकों का दौरा कर लाभुकों का केवाइसी तैयार कर रहे हैं.
उसके बाद वह सूची गैस एजेंसियों को सौंपी जा रही है. सूची के आधार पर गैस एजेंसी संचालक एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच सिलिंडर व गैस चूल्हे का वितरण करेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाअों को अपनी रसोई में खाना बनाने के लिए लोहे की पाइप या बांस के खोले से लकड़ी का चूल्हा नहीं फूंकना पड़ेगा.