सफाई मजदूरों ने किया नगर विकास मंत्री के समक्ष प्रदर्शन
देवघर: देवघर नगर निगम सफाई मजदूर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपने मांगों के समर्थन में सोमवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के समक्ष प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी भी की. नगर निगम के सफाई मजदूर संघ का कहना था कि उनकी जायज मांगों को देवघर नगर निगम के अधिकारी अनसुना कर रहे हैं […]
देवघर: देवघर नगर निगम सफाई मजदूर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपने मांगों के समर्थन में सोमवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के समक्ष प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी भी की. नगर निगम के सफाई मजदूर संघ का कहना था कि उनकी जायज मांगों को देवघर नगर निगम के अधिकारी अनसुना कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पीएफ कटता जरूर है, मगर जमा नहीं होता है. इससे सफाई कर्मचारियों के समक्ष कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. संघ ने मंत्री से मांग की है कि वे पूरे मामले में हस्तक्षेप करें.
मंत्री ने कहा : मिल बैठ कर करें स्थानीय समस्या का समाधान : मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों का समाधान अधिकारियों को मिल बैठ कर करना चाहिए. अधिकारियों में तालमेल का अभाव है और कार्यशैली सही नहीं है, इस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने निगम के अधिकारियों को पहल करने का निर्देश दिया. पीएफ की राशि जमा नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने निर्देश दिया कि पैसा कटता है, तो वह सही जगह सही समय पर जमा करा दिया जाये. अधिकारी देवघर के कर्मियों की इस समस्या का समाधान शीघ्र करें.
क्या हैं मांगें: मांग पत्र में दैनिक वेतन भोगी को एक मुश्त नियमित करने, पीएफ काटने के बावजूद जमा नहीं करने के मामले में पीएफ एवं ग्रेच्यूटी भुगतान करने, दैनिक वेतन भेगी को इपीइ काटने आदि शामिल है.