देवघर मॉडर्न विस के रूप में चयनित, डीसी ने कहा घर-घर जा कर वोटर कार्ड की कमियां सुधारें

देवघर: सूचना भवन में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि देवघर विधानसभा को मॉडर्न रूप के लिए चयनित किया गया है, हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों का अधिक से अधिक वोटर आइ कार्ड सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 8:02 AM
देवघर: सूचना भवन में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि देवघर विधानसभा को मॉडर्न रूप के लिए चयनित किया गया है, हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों का अधिक से अधिक वोटर आइ कार्ड सही तरीके से बने.

लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रपत्र-06 और प्रपत्र-08 का वितरण करना है. कार्यशाला में मतदाता सूची की त्रुटियों के सुधार के लिए घर तक जाकर वर्तमान डाटा का ऑन स्पॉट सत्यापन व त्रुटि निराकरण कर मतदाता से उक्त डाटा की सम्पुष्टि कराने का निर्णय लिया गया. इस कार्य के लिए प्रत्येक राज्य के पांच विधानसभा क्षेत्रों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है.

कहा गया कि सभी 460 मतदान केन्द्रों पर उक्त वास्तविक वोटर डिटेल का सत्यापन मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन ही किया जायेगा. इसके लिए सभी बीएलओ व 51 सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही जिला के अन्य 02 विधानसभा क्षेत्र सारठ व मधुपुर में उक्त सत्यापन का कार्य मेनुअली किया जायेगा. जिसके लिए उन्हें छपा हुए प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. कार्यशाला में बताया गया कि एक जनवरी 2018 को जिनकी आयु 18 वर्ष होने वाली है, उनका भी डाटा एकत्र किया जायेगा, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए बीएलओ के पास या प्रखण्ड व जिला कार्यालय न जाना पड़े. यह अभियान आगामी 15 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version