विडंबना: मातृ मंदिर बालिका मवि में पांच वर्ष बाद भी, पोषक क्षेत्र की लड़कियां पढ़ाई से वंचित, विभाग को चिंता नहीं
देवघर : राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय का भवन पांच वर्ष पहले ढह गया था. इसके बाद से अबतक नया भवन नहीं बना. इस कारण मवि को पुराना मीना बाजार कैंपस में चल रहा है, जो की बालिका मवि से करीब तीन किमी दूर है. इस दूरी के कारण विद्यालय के पोषक क्षेत्र विश्वनाथ […]
यहां की बच्चियों को पढ़ाई के लिए दूरी तय कर अन्यत्र जाना पड़ता है. हालांकि मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस में शिफ्ट किये गये राजकीयकृत मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय पढ़ाई चल रहा है, लेकिन पोषक क्षेत्र से दूरी अधिक होने के कारण बच्चियों को हर दिन विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसका नतीजा है कि पिछले पांच वर्षों में उक्त पोषक क्षेत्र की लड़कियों की पढ़ाई के प्रति रुचि कम हुई है. वर्तमान में मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस में संचालित विद्यालय में 41 लड़कियां अध्ययनरत हैं. इसमें अधिकांश लड़कियां मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार कैंपस के आसपास के पोषक क्षेत्र डोमासी, मीना बाजार, जून पोखर आदि जगहों की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










