साइबर ठगों को पकड़ने गये एएसआइ गिरने से हुए घायल, साइबर ठगों काे खाना पहुंचानेवाले से पूछताछ
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा स्टेशन के पीछे झाड़ियों में साइबर ठगों को खाना, शराब व पानी पहुंचाने वाले एक लड़के को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने उक्त लड़के से थाने में पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बताया जाता है कि यह लड़का घोरमारा नीचे टोला का रहनेवाला है तथा […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा स्टेशन के पीछे झाड़ियों में साइबर ठगों को खाना, शराब व पानी पहुंचाने वाले एक लड़के को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने उक्त लड़के से थाने में पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बताया जाता है कि यह लड़का घोरमारा नीचे टोला का रहनेवाला है तथा साइबर ठगों को खाना व पानी पहुंचाकर वह लौट रहा था.
इस क्रम में पुलिस को देख वह भागने लगा, तो पुलिस उसे खदेड़कर पकड़ा. उसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिप कर साइबर ठगी को अंजाम देनेवाले ठगों पकड़ने के लिए मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार व एएसआइ कौशलेंद्र कुमार दौड़ पड़े. पुलिस को देख पांच की संख्या में साइबर ठग तेजी से भाग निकले.
इस दौरान एक साइबर ठग गड्ढे में भी गिर गया, बावजूद वह उठकर दौड़ते हुए आमगाछी गांव की ओर भाग निकला. इस दौरान साइबर ठगों को पीछा कर रहे एएसआइ कौशलेंद्र कुमार गिर गये. इससे उनकी हथेली में शीशा गड़ गया और वे घायल हो गये. हिरासत में लिये गये लड़के से पूछताछ में कई नाम सामने आये हैं. पुलिस साइबर ठगों की तलाश में आमगाछी, घोरमारा नीचे टोला, समेत बांक बढ़ही टोला के इलाके में भी छानबीन की. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस इलाके में साइबर ठगों को छोड़ा नहीं जायेगा. साइबर ठग किसी भी गांव का क्यों न हो, सबकी पहचान हो चुकी है. जल्द इन ठगों को पकड़ा जायेगा.