गोड्डा : जदयू प्रत्याशी को सभा करने पर रोक

गोड्डाः निर्वाची पदाधिकारी ने जदयू प्रत्याशी राजवर्धन आजाद पर जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने चुनावी सभा करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. उनकी ओर से चुनाव खर्च का ब्योरा व्यय कोषांग में जमा नहीं कराने पर यह कदम उठाया गया है.... इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:04 AM

गोड्डाः निर्वाची पदाधिकारी ने जदयू प्रत्याशी राजवर्धन आजाद पर जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने चुनावी सभा करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. उनकी ओर से चुनाव खर्च का ब्योरा व्यय कोषांग में जमा नहीं कराने पर यह कदम उठाया गया है.

इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि क्यों न आपके खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 171 (झ) के तहत कार्रवाई की जाये. व्यय कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी बाबूलाल रजक ने बताया : जदयू प्रत्याशी की ओर से खर्च का ब्योरा जमा नहीं कराया गया है.

इस बात को डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष रखा गया था. इधर, जदयू प्रत्याशी राजवर्धन आजाद ने कहा कि उनकी बात डीसी से हो चुकी है और सोमवार को व्यय का ब्योरा जमा कर देंगे.