कार्रवाई: सीओ के निर्देश पर बाराकोला से, बालू लदा हाइवा जब्त
सारवां: सीओ रविकिशोर राम के निर्देश पर एएसआइ आनंद कुमार सिंह के साथ पुलिस सशस्त्र बल ने प्रखंड क्षेत्र के बाराकोला गांव में अवैध रूप से बालू लोड करते एक ट्रक व एक हाइवा को पुलिस ने जब्त किया व चालक को गिरफ्तार किया. वहीं रात के अंधेरे का लाभ उठा कर बालू माफिया फरार […]
सारवां: सीओ रविकिशोर राम के निर्देश पर एएसआइ आनंद कुमार सिंह के साथ पुलिस सशस्त्र बल ने प्रखंड क्षेत्र के बाराकोला गांव में अवैध रूप से बालू लोड करते एक ट्रक व एक हाइवा को पुलिस ने जब्त किया व चालक को गिरफ्तार किया.
वहीं रात के अंधेरे का लाभ उठा कर बालू माफिया फरार होने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुुए एएसआइ ने बताया कि बाराकोला गांव में अवैध रूप से डंप बालू उठाव की सूचना मिली थी. रात करीब एक बजे बाराकोला गांव के पास अवैध रूप से डंप बालू लोडेड ट्रक संख्या बीआर 50 जी 2668 एवं हाइवा संख्या बीआर 50 जी 3865 को जब्त किया गया एवं चालक को गिरफ्तार किया गया.
बाराकोला एवं आसपास के ग्रामीणों की ओर से पिछले तीन माह से उक्त जगह पर बालू डंप किये जाने एवं रात के अंधेरे में ट्रक व हाइवा पर लोड कर बिचौलियों द्वारा बाहर भेजने को लेकर आवाज उठायी जाती रही है, लेकिन बालू माफिया पर अंकुश नहीं लग पा रहा था. जिसमें स्थानीय कुछ अन्य रसूखदार शामिल हैं. सीओ ने बताया कि कार्रवाई के लिये जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है.