भोटो के इलाज काे आगे आया मां ललिता हॉस्पिटल

देवघर/चितरा: चितरा के सहरजोरी गांव निवासी वृद्ध भोटो राय के असहाय व बीमार होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बावनबीघा मुहल्ला स्थित मां ललिता हॉस्पिटल ने उनके इलाज के बीड़ा उठाया है. अस्पताल के सीएमडी शिवदत्त शर्मा उर्फ शंभू शर्मा ने खबर पढ़ने के बाद भोटो के इलाज के लिए अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 11:30 AM
देवघर/चितरा: चितरा के सहरजोरी गांव निवासी वृद्ध भोटो राय के असहाय व बीमार होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बावनबीघा मुहल्ला स्थित मां ललिता हॉस्पिटल ने उनके इलाज के बीड़ा उठाया है. अस्पताल के सीएमडी शिवदत्त शर्मा उर्फ शंभू शर्मा ने खबर पढ़ने के बाद भोटो के इलाज के लिए अस्पताल से एंबुलेंस सहित कर्मी को सहरजोरी गांव भेजा.

महज डेढ़ घंटे में बीमार वृद्ध को एंबुलेंस से लेकर अस्पतालकर्मी देवघर पहुंचे, जहां मां ललिता अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर के शशिकुमार ने उसका परीक्षण कर एक्सरे कराया. रिपोर्ट देखने के बाद भोटो का स्पाइनल इंजूरी पाया.

प्रभात खबर को डॉ के शशिकुमार ने बताया कि दो साल से भोटो बेड पर पड़े थे. ऐसे में उसकी कोई केस हिस्ट्री नहीं है. आगे अन्य जांच के रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि उन्हें क्या-क्या दिक्कत है. जानकारी हो कि भोटो राय पिछले दो साल से गंभीर बीमारी डायबिटीज से ग्रस्त होकर बिस्तर पर पड़े थे. उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था. बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भोटो को लेने उनके घर पहुंची टीम में मां ललिता अस्पताल के अनिलकांत झा, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, निरंजन सिंह समेत अन्य शामिल थे.

इधर, सहरजोरी निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता गणेश सिंह ने कहा कि प्रभात खबर की पहल पर लाचार भोटो राय के इलाज के लिए मां ललिता अस्पताल आगे आया. अस्पताल प्रबंधन ने खुद एंबुलेंस से बीमार वृद्ध को लेकर गये. यह सराहनीय है. मां ललिता हॉस्पिटल के सीएमडी शंभू शर्मा ने कहा कि मां तारा की कृपा से प्रभात खबर ने राह दिखाया, तभी यह संभव हो सका. आगे ऐसे अन्य गरीब का मामला सामने आयेगा, तो वे मां की कृपा से हमेशा तत्पर रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version