चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर लगता है ट्रकों का जाम
चितरा : चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय मोड़ पर प्रतिदिन सुबह-सुबह कोयला लेने वाले ट्रकों से बड़ा जाम लगता है. इससे स्कूली बच्चों समेत अन्य राहगीरों को आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन व प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं […]
चितरा : चितरा-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय मोड़ पर प्रतिदिन सुबह-सुबह कोयला लेने वाले ट्रकों से बड़ा जाम लगता है. इससे स्कूली बच्चों समेत अन्य राहगीरों को आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन व प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है.
हर दिन इस सड़क पर सुबह-सुबह जाम में फंसना आम बात है. क्षेत्रीय एरिया कार्यालय के बगल में गिरजा खदान का कांटा स्थित है. सभी ट्रक वाले अपने अपने ट्रक का वजन कराने कांटा पर आने की होड़ में तीन चार लाइन में 10 व 12 चक्के के ट्रक खड़े कर देते हैं. दूसरी तरफ सुबह आठ बजे बड़ी संख्या में डीएवी व अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने की जल्दी रहती है. ऐसे में अगर भारी जाम का समाधान नहीं निकाला गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
चितरा कोलियरी प्रबंधन के पास सीआइएसएफ के जवान व निजी सुरक्षा गार्ड हैं. इसके बावजूद पहले से जाम हटाने के लिए कोई तैनात नहीं रहता है. बड़ा जाम लगने के बाद आलाधिकारियों को फोन किया जाता है. तब कोई सुरक्षाकर्मी आता है और बड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाता है. अभिभावकों ने जाम न लगे इसके लिए पूर्व से व्यवस्था कराने की मांग कोलियरी प्रबंधन से की है.