तूफान, हिमगिरी समेत तीन ट्रेनें रविवार को रही रद्द
जसीडीह : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड में जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस व 12331 अप हिमगिरी एक्सप्रेस इतनी लेट हुई कि रविवार को दाेनों ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा 63565 जसीडीह-झाझा पैसेंजर ट्रेन भी रविवार को रद्द रही. जबकि शनिवार को चलने वाली 15332 हिमगिरी एक्सप्रेस 34 घंटे विलंब […]
जसीडीह : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड में जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस व 12331 अप हिमगिरी एक्सप्रेस इतनी लेट हुई कि रविवार को दाेनों ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा 63565 जसीडीह-झाझा पैसेंजर ट्रेन भी रविवार को रद्द रही. जबकि शनिवार को चलने वाली 15332 हिमगिरी एक्सप्रेस 34 घंटे विलंब से चली, साथ ही 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर जसीडीह तक ही चली. रेलवे सूत्रों के अनुसार, कुहासा व अन्य कारणाें से डाउन व अप की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री घंटों प्लेटफाॅर्म पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे.
विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों में 13006 पंजाब मेल 14 घंटे, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट 14 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 घंटे, 12326 नागल डैम-कोलकाता सुपरफास्ट साढ़े छह घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट डेढ़ घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चली. वहीं अप की ट्रेनों में 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस छह घंटे, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दो घंटे, 53131 सियालदह- मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर डेढ़ घंटे व 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एक घंटा विलंब से चली.
रद्द हो रही ट्रेनें, कर लें री-शेड्यूल
ठंड आते ही कुहासा के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चलने लगी है. खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है. यही वजह है जसीडीह से होकर जाने वाली ट्रेनों में रोज कोई-न-कोई ट्रेन रद्द हो रही है. ऐसे में यात्री अगर लंबी दूरी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो परेशानी से बचने के लिए अपने कार्यक्रम का री-शेड्यूल कर लें.