पोस्टमास्टर जेनरल शालिनी कुजूर ने दी जानकारी, गांवों में बिजली पहुंचाने में डाक विभाग करेगा मदद

देवघर : केंद्र सरकार की दिनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना को सफलता पूर्वक धरातल में उतारने के लिए अब डाक विभाग को अहम जिम्मेवारी दी गयी है. झारखंड के वैसे गांव जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है, उन गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए डाक विभाग की मदद ली जायेगी. यह जानकारी पोस्टमास्टर जेनरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 9:40 AM
देवघर : केंद्र सरकार की दिनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना को सफलता पूर्वक धरातल में उतारने के लिए अब डाक विभाग को अहम जिम्मेवारी दी गयी है. झारखंड के वैसे गांव जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है, उन गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए डाक विभाग की मदद ली जायेगी. यह जानकारी पोस्टमास्टर जेनरल शालिनी कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी ग्रामीण डाकघरों के कर्मचारियों को इस काम में लगाया जायेगा. इसके लिए 17 नवंबर को रांची में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.

इस प्रशिक्षण में भारत सरकार ऊर्जा विभाग के द्वारा डाक कर्मचारियों को गांवों में सर्वे करने के बारे में जानकारी दी जायेगी. डाक कर्मचारियों के द्वारा किये गये सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार विभाग के द्वारा जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.

पोस्टमास्टर जेनरल ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी ग्रामीण डाक कर्मचारियों को इसमें लगाया जायेगा. एसएसएपी सहित आला अधिकारी की इन पर पैनी नजर रहेगी. कर्मचारी अपने सीनियर को रिपोर्ट भेजेंगे. इसके बाद रिपोर्ट को सीधे ऊर्जा विभाग को भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version