शिक्षा का हाल: शिक्षक फरार, प्राथमिकी स्कूल में लटका ताला

सारठ: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ममरजोरी में ग्रामीणों नेे 31 अक्तूबर को तालाबंदी की थी. तब से अब तक विद्यालय बंद है. ग्रामीणो ने बताया कि विद्यालय के सचिव अशरेश पंडित स्कूल की सारी सामग्री अपने घर में रखते हैं. तीन वर्षों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 9:04 AM

सारठ: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ममरजोरी में ग्रामीणों नेे 31 अक्तूबर को तालाबंदी की थी. तब से अब तक विद्यालय बंद है. ग्रामीणो ने बताया कि विद्यालय के सचिव अशरेश पंडित स्कूल की सारी सामग्री अपने घर में रखते हैं. तीन वर्षों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी तो सचिव ने अनसुना कर दिया. आरोप लगाया कि ग्रामीणों के साथ सचिव ने मारपीट की. ग्रामीणों ने सारठ थाना में सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से सचिव फरार हैं.

ग्रामीणो ने फरार शिक्षक सह सचिव को हटाने की मांग को लेकर विद्यालय मे 31 अक्तूबर को तालाबंदी कर दी थी. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक डीएसइ नहीं आयेंगे, विद्यालय का ताला नहीं खुलेगा. एक अन्य पारा शिक्षक भागीरथ मंडल ने विद्यालय का ताला खोलना, लेकिन ग्रामीणों ने विद्यालय खोलने नहीं दिया. तालाबंदी के कारण 80 बच्चे शिक्षा से वंचित हैं.

अधिकारी विद्यालय खुलवाने में कोई रुचि नहीं नही ले रहे हैं. तालाबंदी की सूचना बीइइओ सारठ कोदे दी गयी थी. इस बाबत बीपीओ आलमगीर आलम ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले को एक-दो दिनों में सुलझा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version