पक्के मकान में पड़े गरीबों के पांव, खिल उठे चेहरे

मधुपुर: प्रखंड सभागार में सोमवार को समारोह आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास में चार पंचायतों के 20 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर प्रमुख बबीता देवी, बीडीओ रश्मि रंजन, जिप सदस्य शीला देवी, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, हेमंत नारायण सिंह ने लाभुकों को नारियल देकर नये आवास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 9:04 AM
मधुपुर: प्रखंड सभागार में सोमवार को समारोह आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास में चार पंचायतों के 20 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. मौके पर प्रमुख बबीता देवी, बीडीओ रश्मि रंजन, जिप सदस्य शीला देवी, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, हेमंत नारायण सिंह ने लाभुकों को नारियल देकर नये आवास में गृह प्रवेश कराया.
इधर करौं प्रतिनििध के अनुसार. प्रखंड की सात पंचायतों में 67 प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को सोमवार को समारोह पूर्वक गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर टेकरा में एक समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ नंद किशोर लाल व जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय ने किया. एसडीओ ने कहा कि सरकार गरीबों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चला रही है.

उन्होंने समय पर आवास पूरा करने वाले लाभुकों को पुरस्कार भी दिया. मौके पर बीडीओ अमलजी, प्रमुख किरण देवी, पंसस नित्यानंद यादव, रिंकी देवी, नुनुराम रवानी, मुखिया सुखेंदु कुमार, संदीप राय, मुन्नी देवी, प्रहलाद दास, हृदय नारायण राय, आसमा बीवी, सुभाष पांडेय, कृष्णा पोद्दार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version