4.70 लाख रुपये ठगी का एक आरोपित जसीडीह से गिरफ्तार

देवघर: बावनबीघा मुहल्ला निवासी बाइक शोरूम मालिक राहुल रौशन से जमीन दिलाने के नाम पर 4.70 लाख की ठगी कांड के आरोपित को नगर पुलिस ने जसीडीह से गिरफ्तार कर लिया. नगर पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के पूर्व आरोपित डीएवी स्कूल गली निवासी विकास सिंह उर्फ विकास वत्स जसीडीह यूको बैंक के समीप किसी रिश्तेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 9:04 AM
देवघर: बावनबीघा मुहल्ला निवासी बाइक शोरूम मालिक राहुल रौशन से जमीन दिलाने के नाम पर 4.70 लाख की ठगी कांड के आरोपित को नगर पुलिस ने जसीडीह से गिरफ्तार कर लिया. नगर पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के पूर्व आरोपित डीएवी स्कूल गली निवासी विकास सिंह उर्फ विकास वत्स जसीडीह यूको बैंक के समीप किसी रिश्तेदार के घर में छिपा था. इसकी गुप्त सूचना पाकर कांड के आइओ नगर थाना के एएसआइ एसके वाजपेयी ने जसीडीह थाना की पुलिस की मदद से वहां छापेमारी की व उसे धर दबोचा.

आइओ ने बताया कि जमीन दिलाने के नाम पर स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में 4.70 लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज है. मामले में डीएवी स्कूल गली निवासी राहुल का दोस्त विकास वत्स उर्फ विकास सिंह, विशाल कश्यप, कोलकाता निवासी आशीष हंसारिया व उनलोगों के दो अज्ञात दोस्त आरोपित हैं. जिक्र है कि मोबाइल पर राहुल को बात कराकर टावर चौक से जलसार के बीच में एक हजार वर्गफीट जमीन मुनासिब दर पर दिलाने का भरोसा दिया गया था.

इस क्रम में 14 अक्तूबर की दोपहर करीब तीन बजे विकास ने फोन कर राहुल को बाजला चौक बुलाया और कहा कि जमीन मालिक एक व्यक्ति के साथ कोलकाता से आया है. उनलोगों को किसी होटल में ठहराकर अग्रिम पांच लाख रुपया दे दो व जमीन का एकरारनामा करा लो. विकास के कहने पर राहुल ने शाम पांच बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड में एक होटल में कमरा नंबर 12 डी बुक कराया व विकास को कॉल किया. सवा पांच बजे विकास दो लड़कों के साथ आया व जमीन मालिक के तौर पर एक का परिचय सुमित और दूसरे का परिचय सन्नी सिंह के रूप में कराया. एक हजार वर्गफीट की जमीन का दर 10 लाख रुपये तय हुआ. विकास पर विश्वास कर राहुल ने अपने लाल बैग से 4.70 लाख रुपये निकालकर दे दिया और एकरारनामा कराने को कहा. पैसा लेकर तीनों ने कंप्यूटर टंकित एकरारनामा विकास के घर से लाने की बात कहकर चल दिया.

राहुल को कमरे में ही इंतजार करने की बात कहते हुए उन दोनों अज्ञात लोगों ने अपना मोबाइल नंबर 9934228598, 8539975518 दिया था. काफी देर तक नहीं आने पर राहुल ने दोनों मोबाइल में कॉल किया, लेकिन पहुंच से बाहर बताया. इसके बाद वह काफी घबरा गया व पुलिस को सूचित किया. यह भी जिक्र है कि होटल में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसे देखने व विकास के मोबाइल 9939981299 का डिटेल्स खंगालने पर मामले की पुष्टि हो जायेगी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 643/17 भादवि की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version