सीबीएसइ बोर्ड कड़ी कार्रवाई की ओर
देवघर: सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के कई प्रबंधन बोर्ड की गाइड लाइन का पूरी तरह से अनुपालन नहीं कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कमी के साथ-साथ वर्ग कक्ष में शैक्षणिक कार्यों के संचालन के लिए स्तरीय शिक्षकों की कमी, बच्चों के अभिभावकों के साथ मनमाना रवैया की शिकायत बोर्ड […]
देवघर: सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के कई प्रबंधन बोर्ड की गाइड लाइन का पूरी तरह से अनुपालन नहीं कर रहे हैं. स्कूलों में बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कमी के साथ-साथ वर्ग कक्ष में शैक्षणिक कार्यों के संचालन के लिए स्तरीय शिक्षकों की कमी, बच्चों के अभिभावकों के साथ मनमाना रवैया की शिकायत बोर्ड के पास आम बात हो गयी है.
बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्राइवेट ट्यूशन पर जोर दिये जाने, स्कूल के शिक्षकों से प्राइवेट ट्यूशन नहीं पढ़ने वाले बच्चों को परीक्षा में कम अंक देने आदि की शिकायत लगातार बोर्ड को मिलने के बाद अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की ओर इशारा किया है.
बोर्ड के सख्त रुख से स्कूलों के प्रबंधन में हड़कंप है. बीते दिनों सीबीएसइ पटना जोन के रीजनल ऑफिसर एलएल मीणा ने भी बैठक सह ट्रेनिंग कार्यक्रम के माध्यम सेे स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. रीजनल ऑफिसर ने साफ शब्दों में कह दिया है कि विद्यार्थियों के करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करें. शिकायत मिलने पर बोर्ड सीधा एक्शन लेगा. इसके लिए स्कूल संचालक व प्राचार्य जिम्मेदार होंगे.