पीएम आवास योजना: प्रखंड के 44 व नगर निगम के 216 पीएम आवासों में गृह प्रवेश, शुभ गृह-प्रवेश, चेहरे पर आयी खुशियां

जसीडीह: झारखंड स्थापना दिवस पर शंकरी पंचायत के गादी जमुआ गांव में पीएम आवास योजना के तहत बनाये गये 11 आवास सहित प्रखंड में 44 लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसडीओ रामनिवास यादव ने आवास का फीता काटा. वहीं निगम क्षेत्र में 216 प्रधानमंत्री आवास में गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 9:06 AM
जसीडीह: झारखंड स्थापना दिवस पर शंकरी पंचायत के गादी जमुआ गांव में पीएम आवास योजना के तहत बनाये गये 11 आवास सहित प्रखंड में 44 लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसडीओ रामनिवास यादव ने आवास का फीता काटा. वहीं निगम क्षेत्र में 216 प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया गया.

इस अवसर पर नगर निगम की ओर से डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें डीसी ने कहा कि बहुत कम समय में देवघर नगर निगम की ओर से आवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है. निगम ने इसे अपने लक्ष्य पर लिया व धरातल पर लाने में सफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देवघर में लगभग छह हजार से अधिक आवास का निर्माण किया जा रहा है.

जिनमें से बीते दो अक्तूबर को 2330 आवासों का गृह प्रवेश कराया गया था, वहीं सोमवार को निगम क्षेत्र में 216 प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश किया गया. साथ ही कहा कि अागामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर व 31 मार्च 2018 को 3386 आवासों का गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है.


डीसी ने कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर उठने वाले लोग, रेखा से ऊपर उठना ही समृद्धि नहीं है, बल्कि वास्तव में समृद्धि तब आती है जब हम अपनी आवश्यकताओं के लिए सरकार पर निर्भर रहने के बजाय स्वयं अपनी आय से आयकर के रूप में सरकार के राजस्व में अपना योगदान दें. आयकर देने से देश को आर्थिक मजबूती मिलेगी, साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में सहायता मिलेगी.

नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह कहा कि निगम की ओर से पीएम आवास का निर्माण किया जा रहा है, ताकि सभी को पक्का मकान मिल सके. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र को बाह्य शौचमुक्त करने के पश्चात अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों को भी बाह्य शौचमुक्त किया जा रहा है. कार्यक्रम में गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों को उत्कृष्ट नागरिक का प्रमाण पत्र, नारियल व बैच देकर सम्मानित किया गया. साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर गादी जमुआ गांव में डीआरडीए निदेशक इंदु रानी, बीडीओ रजनीश कुमार, संख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सतेंद्र राय, मुखिया पूनम देवी, प्रमुख गोपाल दास, जबकि पीटीआइ के कार्यक्रम में बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवल राय, वार्ड पार्षद अाशीष पंडित, राजन सिंह, कन्हैया दूबे समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version