डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद ने उक्त बच्ची का विभागीय फॉरमेट भरकर परीक्षण किया और स्टूल जांच के लिए वायरल पैथोलॉजी दिल्ली भेजा जा रहा है. डॉ सुधीर ने प्रभात खबर को बताया कि हाथी पहाड़ मुहल्ले की मरीज रानी कुमारी का मुंह दाहिना तरफ खींच रहा था और आंखें फड़फड़ा रही थी.
Advertisement
देवघर में मिला पोलियो का संदिग्ध मरीज
देवघर: देवघर में पोलियो का संदिग्ध मरीज मिलने से फिर एक बार संताल परगना पर कलंक लगने की संभावना बढ़ गयी है. चार-पांच साल पहले साहेबगंज के बरहरवा में पोलियो का एक संदिग्ध मरीज पाया गया था. इस बार देवघर निगम क्षेत्र अंतर्गत हाथी पहाड़ मुहल्ले की एक बच्ची में पोलियो के लक्षण मिले हैंं. […]
देवघर: देवघर में पोलियो का संदिग्ध मरीज मिलने से फिर एक बार संताल परगना पर कलंक लगने की संभावना बढ़ गयी है. चार-पांच साल पहले साहेबगंज के बरहरवा में पोलियो का एक संदिग्ध मरीज पाया गया था. इस बार देवघर निगम क्षेत्र अंतर्गत हाथी पहाड़ मुहल्ले की एक बच्ची में पोलियो के लक्षण मिले हैंं. उसे पोलियो का संदिग्ध मरीज मानते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एके जैन ने डीआरसीएचओ कार्यालय को रेफर कर दिया. बच्ची को परिजनों ने डीआरसीएचओ लाया.
डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद ने उक्त बच्ची का विभागीय फॉरमेट भरकर परीक्षण किया और स्टूल जांच के लिए वायरल पैथोलॉजी दिल्ली भेजा जा रहा है. डॉ सुधीर ने प्रभात खबर को बताया कि हाथी पहाड़ मुहल्ले की मरीज रानी कुमारी का मुंह दाहिना तरफ खींच रहा था और आंखें फड़फड़ा रही थी.
तत्काल एक्यूट फ्लापसिट पैरालिसिस (एएफपी) मानते हुए रानी का परीक्षण किया गया. वहीं पोलियो का संदिग्ध मरीज मानकर रानी की पूरी जानकारी लेते हुए विभागीय फॉर्मेट भरा गया है. इसके बाद उसका स्टूल टेस्ट के लिए वायरल पैथोलॉजी दिल्ली भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि रानी को पोलियो है या कुछ और.
खुले में शौच व लघुशंका से पोलियो होने का खतरा
पोलियो का लक्षण मिलने का सबसे बड़ा कारण खुले में शौच जाना है. स्वास्थ्य विभाग के जानकारों की मानें, तो खुले में शौच व लघुशंका जाने से इंफेक्शन का खतरा रहता है. इससे पोलियो, बीकोलॉय जैसी घातक बीमारियों के प्रभाव में आने का डर बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement