घर से दिनदहाड़े जेवरात चोरी
देवघर : नंदन पहाड़ के समीप शिवनगर मुहल्ला निवासी अजय कुमार सिंह के घर में सोमवार दिनदहाड़े चोरी हो गयी. इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अजय ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि चोरों ने अजय के घर से नकद 21500 रुपये सहित सोने की कानबाली, नाक का जेवर, […]
देवघर : नंदन पहाड़ के समीप शिवनगर मुहल्ला निवासी अजय कुमार सिंह के घर में सोमवार दिनदहाड़े चोरी हो गयी. इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अजय ने नगर थाना में लिखित शिकायत दी है.
जिक्र है कि चोरों ने अजय के घर से नकद 21500 रुपये सहित सोने की कानबाली, नाक का जेवर, मंगलसूत्र व बच्ची का पायल चोरी कर ली. अजय के घर में ताला बंद था. घटना के एक दिन पूर्व वह मां गीता देवी का इलाज कराने पटना गया था. घर में पत्नी व दो बच्चे थे. एक बच्चा स्कूल गया था व एक बच्चे के साथ पत्नी सिलाई सेंटर गयी थी.
दोपहर करीब 12:45 बजे घर पहुंच कर मुख्य गेट का ताला खोल रही थी. उस दौरान एक युवक को छत के रास्ते भागते देखी. ताला खोल कर अंदर जाने पर कमरे में सामान बिखरा पाया. अजय के घर में चोर छत के रास्ते से प्रवेश किया था. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.