12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड सिंचाई एसडीओ की पत्नी से 1.30 लाख की छिनतई

देवघर : एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से निकासी कर जा रहे विलियम्स टाउन निवासी रिटायर सिंचाई विभाग के एसडीओ रामानुज सिंह की पत्नी मिथिला देवी से बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने रुपयों से भरा बैग छिनतई कर ली. घटना सोमवार दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच की है. उक्त दंपति ने एसबीआइ […]

देवघर : एसबीआइ मुख्य शाखा साधना भवन से निकासी कर जा रहे विलियम्स टाउन निवासी रिटायर सिंचाई विभाग के एसडीओ रामानुज सिंह की पत्नी मिथिला देवी से बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने रुपयों से भरा बैग छिनतई कर ली. घटना सोमवार दोपहर करीब दो से ढाई बजे के बीच की है.

उक्त दंपति ने एसबीआइ मुख्य शाखा में अपने खाते से एक लाख 30 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद वहीं कुर्सी पर बैठ कर दोनों ने रुपये की गिनती की. इसके बाद सारा रुपया थैले में भर कर पत्नी को दिया. उक्त झोले में 40 हजार रुपये एनएससी, बैंक पासबुक व करीब साढ़े पांच सौ रुपया भी रखा था. पैसा लेकर मिथिला देवी घर की तरफ जा रही थी.

वहीं उनके पति रामानुज सिंह कचहरी के रास्ते सिंचाई विभाग के पुनासी स्पीलवे कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच देवघर-जसीडीह रोड में कॉपरेटिव बैंक के सामने बाइक सवार उचक्कों ने मिथिला देवी को धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान रुपयों से भरा झोला छिनतई कर बाइकर्स गिरोह का सदस्य फरार हो गया. घटना के बाद पीड़िता रोती-चिल्लाती रही लेकिन कोई मदद के लिये आगे नहीं आये. घटना के बाद पीड़िता रोती हुई थाना पहुंची.

शिकायत मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी एनडी राय सशस्त्र बलों के साथ एसबीआइ मुख्य शाखा पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की. बाद में घटना का जायजा लेने एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी वहां पहुंचे. बंपास टाउन के एक युवक के घर भी पुलिस छानबीन में पहुंची. देर शाम तक घटना का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel