एसडीओ ने पुरानी रिपोर्ट को रखा बरकरार
देवघर : मेदनीडीह की अयोग्य करार दी जा चुकी मुखिया रीता देवी के आरोपों का दरकिनार पर नये एसडीओ ने भी पुरानी रिपोर्ट को बरकरार रखा है. रीता देवी ने पूर्व के एसडीओ सुधीर गुप्ता पर पक्षपातपूर्ण निर्णय का आरोप लगाते हुए मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद में अपील की थी. मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामला आने […]
देवघर : मेदनीडीह की अयोग्य करार दी जा चुकी मुखिया रीता देवी के आरोपों का दरकिनार पर नये एसडीओ ने भी पुरानी रिपोर्ट को बरकरार रखा है. रीता देवी ने पूर्व के एसडीओ सुधीर गुप्ता पर पक्षपातपूर्ण निर्णय का आरोप लगाते हुए मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद में अपील की थी. मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामला आने के बाद एसडीओ रामनिवास यादव ने भी पुरानी रिपोर्ट को बरकरार रखा है.
ज्ञात हो कि सोनी देवी ने एसडीओ कार्यालय में आवेदन देकर रीता देवी की उम्मीदवारी को अवैध ठहराया था. इस मामले में एसडीओ ने रामनिवास यादव ने अपनी प्रतिवेदन में दर्ज किया है कि 4 अक्तूबर को दोनों पक्षों की उपस्थिति में मामले की सुनवाई हुई थी. रीता देवी का आरोप गलत है.