11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी वाहनों के अंदर व पेड़ से टांग कर रखा जाता है बिसरा

उपेक्षा. पुलिस के पास मृतकों का प्रीजर्व बिसरा रखने की व्यवस्था नहीं देवघर : पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों का प्रीजर्व बिसरा रखने का उचित बंदोबस्त नहीं है. पहले तो बिसरा पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता था, लेकिन अब पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव व बिसरा पुलिस को साथ-साथ सुपुर्द कर दिया जाता है. बिसरा […]

उपेक्षा. पुलिस के पास मृतकों का प्रीजर्व बिसरा रखने की व्यवस्था नहीं

देवघर : पोस्टमार्टम के दौरान मृतकों का प्रीजर्व बिसरा रखने का उचित बंदोबस्त नहीं है. पहले तो बिसरा पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता था, लेकिन अब पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव व बिसरा पुलिस को साथ-साथ सुपुर्द कर दिया जाता है. बिसरा रिसीव कर पुलिस तो ले जाती है, लेकिन उसे रखने का उचित प्रबंधन नहीं है. ऐसे में थाना परिसर में जब्त किये कबाड़ी वाहनों के अंदर डालकर बिसरा को रख दिया जाता है. या नहीं तो थाना परिसर के पेड़ में टांगकर भी बिसरा को छोड़ दिया जाता है. अगर किसी को देखना है, तो नगर थाना आकर इस तरह से रखे बिसरा को आसानी से देख सकते हैं. जब पुलिस कोर्ट से अनुमति लेकर बिसरा जांच करने भेजती है, तो फिर उन कबाड़ी गाड़ियों से उसे निकाला जाता है.
विषपान के मृतकों का प्रीजर्व किया जाता है बिसरा : अधिकांश विषपान के मामले में मृतकों का बिसरा प्रीजर्व होता है. इलाज के दौरान विषपान के अधिकांश मरीजों की मौत सदर अस्पताल में होती है और उन मृतकों का पोस्टमार्टम अस्पताल की सूचना पर नगर पुलिस कराती है. ऐसे मामलों में प्रीजर्व बिसरा नगर थाना में रखा जाता है और बाद में संबंधित थाना की पुलिस जांच में बिसरा भेजती है, तब नगर थाना में आकर लेती है.
कहते हैं सिविल सर्जन
पोस्टमार्टम के वक्त प्रीजर्व किया बिसरा पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. बिसरा रखने की जिम्मेवारी पुलिस की होती है. शीशे के जार में कैमिकल डाल कर बिसरा रखना चाहिए, ताकि खराब नहीं हो.
डॉ एससी झा, सिविल सर्जन देवघर
कहते हैं नगर थाना प्रभारी
बिसरा रखने की कोई व्यवस्था थाना में नहीं है. आमतौर पर बिसरा अस्पताल में रहता है, जिसे पैक कर जांच में भेजा जाता है. कबाड़ी गाड़ी में बिसरा नहीं रहता है. उसके अंदर मृतकों का कपड़ा रख दिया जाता है, ताकि बाद में परिजन पहचान करने आयें, तो उन्हें दिखाया जा सके. मधुपुर पुलिस ने अस्पताल से बिसरा लिया था, रात होने के कारण गुरुवार को थाना परिसर के किसी गाड़ी में रख दिया होगा.
विनोद कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नगर थाना, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें