10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से रिखिया में 50 देशों के भक्तों का समागम

शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् की तैयारी पूरी रिखियापीठ : स्वामी सत्यानंदजी की तपोभूमि रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् 19 नवंबर से शुरू होगा. पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में देवी दुर्गा की आराधना की जायेगा तथा 23 नवंबर को सीता कल्याणम् में राम-सीता का विवाह होगा. रिखियापीठ की पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी के मार्गदर्शन […]

शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् की तैयारी पूरी

रिखियापीठ : स्वामी सत्यानंदजी की तपोभूमि रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ सह सीता कल्याणम् 19 नवंबर से
शुरू होगा.
पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में देवी दुर्गा की आराधना की जायेगा तथा 23 नवंबर को सीता कल्याणम् में राम-सीता का विवाह होगा. रिखियापीठ की पीठाधीश्वरी स्वामी सत्संगीजी के मार्गदर्शन में अनुष्ठान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. भक्ति व आस्था के इस महायज्ञ में 50 से अधिक देशों के श्रद्धालुओं का समागम होगा. यज्ञ का आकर्षण का केंद्र रिखिया के कन्या-बटुकों की प्रतिभा होगी.
नन्हीं कन्याएं अनुशासन के साथ यज्ञ का संचालन करेंगी. दान व सेवा का माध्यम महायज्ञ : स्वामी सत्यानंदजी का दान, सेवा व प्रेम का मंत्र इस शतचंडी महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य रखा गया है. स्वामीजी का कहना था कि कोई भी यज्ञ दान के बगैर सफल नहीं होता है, इस महायज्ञ में जरूरतमंदों को देवी दुर्गा के प्रसाद के रूप में कई दान दिये जायेंगे. बेरोजगारों रोजगार के साधन दान में दिये जायेंगे. इस वर्ष अनुष्ठान में के आयोजन के लिए भव्य स्थायी पंडाल तैयार किया गया है. शुक्रवार को स्वामी सत्संगीजी ने तैयारियों का जायजा लिया व संध्या में भजन-कीर्तन में शामिल हुईं.
सुबह आठ बजे से शुरू होगा अनुष्ठान
19 नवंबर से सुबह आठ से संध्या छह बजे तक शतचंडी पूजा होगी. 23 नवंबर को शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति व राम-सीता का विवाह होगा.
इन देशों से श्रद्धालु पहुंचेंगे
अमेरिका, ग्रीस, बुल्गारिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्पैन, न्यूजीलैंड, सरबिया, ब्राजील, इटली, कनाडा, हंगरी, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, डेनमार्क, अास्ट्रिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, स्लोवाकिया, स्वीडन, स्वीटजरलैंड, रूस आदि देशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें