बांका जिला से सटे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देवघर: 24 अप्रैल को मतदान को लेकर बिहार के बांका जिला से सटे मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बिहार सीमा से सटे पांच अति संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ के जवान की मौजूदगी में चुनाव संपन्न होगा. लगभग 150 की संख्या में सीआरपीएफ के जवान इस क्षेत्र […]
देवघर: 24 अप्रैल को मतदान को लेकर बिहार के बांका जिला से सटे मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढ़िया इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बिहार सीमा से सटे पांच अति संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ के जवान की मौजूदगी में चुनाव संपन्न होगा. लगभग 150 की संख्या में सीआरपीएफ के जवान इस क्षेत्र में एलआरपी कर रहे हैं.
सीआरपीएफ के जवान रढ़िया स्कूल में मोरचाबंदी के साथ ठहरे हैं. चांदन नदी के उस पार पिपरा व सलैया बूथ पर सीआरपीएफ के जवानों की विशेष चौकसी होगी. मतदान के दौरान ‘क्यूआरटी’ इस क्षेत्र में विशेष नजर बनाये रखेगी, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके.