1.2 करोड़ पपीता के पौधे बांटे जायेंगे

देवघर : सूचना भवन के सभागार में जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. मंत्री ने कहा कि 2022 तक पीएम नरेंद्र मोदी का सपनों के अनुसार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मिशन मोड पर काम करना है. रबी फसल की बोआई का सबसे सही समय अभी ही है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:20 AM

देवघर : सूचना भवन के सभागार में जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. मंत्री ने कहा कि 2022 तक पीएम नरेंद्र मोदी का सपनों के अनुसार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मिशन मोड पर काम करना है. रबी फसल की बोआई का सबसे सही समय अभी ही है, समय पर बोआई से अच्छी पैदावार होगी. इस वर्ष बारिश अच्छी हुई है, इसका लाभ उठायें व तेलहन व दलहन की रिकार्ड तोड़ उत्पादन करें. मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में फूल, सोयाबीन, मशरूम, फलदार वृक्ष के साथ-साथ पपीता की खेती पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. पूरे राज्य में 2.5 करोड़ पपीता का पौधा वितरित होगा.

देवघर में 5500 क्विंटल गेहूं समेत चना, मटर, मसूर के बीज का वितरण होगा. अधिकारी गांवों में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दें. खाद की कालाबजारी को रोकने के ई-पॉस मशीन का इस्तेमाल होगा. पैक्सों में पीडीएस दुकान खोले जायेंगे.
अधिकारी कुंडली मारकर बैठे थे योजना में : मंत्री ने कहा कि निजी तालाबों के जीर्णोद्धार में अधिकारियों ने आपत्ति की थी व योजना पर कुंडली मारकर बैठे थे. सरकार ने विधानसभा में कानून पास कर निजी तालाब के जीर्णोद्धार की योजना लायी है. पूरे राज्य में 86 हजार निजी तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. इस मौके पर संयुक्त निदेशक एके सिंह, डीएओ एसएन सरस्वती, भूमि संरक्षण पदाधिकारी गोपाल ठाकुर, रामकुमार सिंह समेत कई जिप सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version