माेहनपुर : भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
डुमरिया में सड़क किनारे महिला का शव मिलने का मामला मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डुमरिया में सड़क किनारे गुरुवार की देर रात झाड़ी में मिली महिला के शव की पहचान कर ली गयी है. थाना क्षेत्र के ही नावाकुरा खपचवा गांव निवासी रामलाल किस्कू ने मृतका की पहचान अपने बहन के रूप में की […]
डुमरिया में सड़क किनारे महिला का शव मिलने का मामला
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डुमरिया में सड़क किनारे गुरुवार की देर रात झाड़ी में मिली महिला के शव की पहचान कर ली गयी है. थाना क्षेत्र के ही नावाकुरा खपचवा गांव निवासी रामलाल किस्कू ने मृतका की पहचान अपने बहन के रूप में की है. साथ ही मोहनपुर थाना में बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि उसकी बहन फुलमनी मरांडी 15 वर्षों से देवघर में ही रहकर विवाह समारोह में मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करती थी. कभी-कभी वह अपने घर नावाकुरा खपचवा आती थी. उसकी हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी है और शव छुपाने की नियत से डुमरिया गांव में झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने कांड संख्या 337/17 भादवि की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.