जीआरपी व आरपीेएफ की बैठक में निर्णय, संयुक्त टीम करेगी ट्रेनों की सुरक्षा

मधुपुर: रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या दो स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय परिसर में अपराध नियंत्रण को लेकर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में आसनसोल रेल मंडल के चितरंजन से झाझा रेल मार्ग पर यात्रियों व सामान की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में दुर्ग एक्सप्रेस, छपरा-टाटा एक्सप्रेस, दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस, पंजाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 9:25 AM

मधुपुर: रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या दो स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय परिसर में अपराध नियंत्रण को लेकर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में आसनसोल रेल मंडल के चितरंजन से झाझा रेल मार्ग पर यात्रियों व सामान की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में दुर्ग एक्सप्रेस, छपरा-टाटा एक्सप्रेस, दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हिमगिरि, विभूति एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के साथ पॉकेटमारी, अटैची लिप्टिंग व चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चर्चा व इस पर रोकथाम की रणनीति बनायी गयी. कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में सादे लिबास में आरपीएफ व जीआरपी की टीम रात को अटैची लिफ्टर व पॉकेटमारों पर नजर रखेगी.

बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर पी पंचम ने बताया कि सुरक्षा को लेकर यात्रियों को जागरूक भी किया जायेगा. मौके पर मधुपुर रेल थाना प्रभारी शमशेर अली, जसीडीह रेल थाना प्रभारी अमिताभ रंजन, जसीडीह आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जेपी यादव, पी जानी, जामताड़ा आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंचार्ज पीके सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version