राजमहल में कॉलेज का शिलान्यास, मंत्री बोलीं शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी, चल रही नियुक्ति

राजमहल. राज्य में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी. सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है. यह बातें रविवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र के पररिया पंचायत अंतर्गत बुधहटिया परिसर में मॉडल डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 9:26 AM
राजमहल. राज्य में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होगी. सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है. यह बातें रविवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र के पररिया पंचायत अंतर्गत बुधहटिया परिसर में मॉडल डिग्री कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 9.4 करोड़ की लागत से कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिक्षा मंत्री डॉ यादव व विधायक अनंत कुमार ओझा के हाथों संयुक्त रूप से कराया गया.

इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृृत्य व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजमहल में मॉडल डिग्री कॉलेज के लिए विधायक अनंत ओझा लंबे समय से प्रयासरत थे. अब गरीबों के बच्चे को भी उच्चस्तरीय शिक्षा अपने घर में ही मिलेगी. उन्होंने विधायक ओझा से कहा कि राजमहल के सुदूरवर्ती व पिछड़े क्षेत्र के वैसे विद्यालय की सूची उपलब्ध करायें, जिसमें 500 से अधिक बच्चे हैं. उस विद्यालय को उच्च विद्यालय व प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा.

मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चिंटू दोराईबुरू, शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा, एसडीपीओ सुनील कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version