सात करोड़ से बनेगा कोल्ड स्टोरेज
सारठ: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित नर्सरी क्षेत्र प्रांगण में सात करोड़ की लागत से बनने वाले पांच हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर करमाटांड़ के कई अल्पसंख्यकों ने भाजपा का दामन थामा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगले एक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 20, 2017 9:26 AM
सारठ: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित नर्सरी क्षेत्र प्रांगण में सात करोड़ की लागत से बनने वाले पांच हजार मैट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर करमाटांड़ के कई अल्पसंख्यकों ने भाजपा का दामन थामा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगले एक वर्ष में कोल्ड स्टोरेज बन कर तैयार हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के किसान अपने उत्पादित फसल आलू, प्याज व विभिन्न सब्जी समेत फसलों को कोल्ड स्टोरेज में रख सकें और जब फसलों का दाम उचित हो तो किसान अपनी सुविधानुसार फसल को बाजार में बेचें. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड वरीय नेता चांदो मंडल,बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णमुरारी राय, भाजपा के रविंद्र नाथ तिवारी, मुखिया दिलीप भोक्ता, जर्जिस अंसारी, सुन्दरमुनी हेंब्रम, अब्दुल मियां, संजय मंडल, पंसस समाउद्दीन मिर्जा, नरेंद्र मोदी विचार मंच के सूरज झा, मौलाना अली अशरफ,पप्पू तिवारी, बीस सूत्री सदस्य दुबे पोद्दार,ज्योति सिंह, अशोक सिन्हा, आमीन किशोरी रवानी, जयराम पोद्दार, आलेबिन मिर्जा, कारेलाल साह, केटू झा, पिंटू वर्मा, तपन तिवारी, कुंदन सिंह, चंदन सिंह, कुलदीप सिंह समेत अन्य कई मौजूद थे.
झामुमो छोड़ भाजपा में दर्जनों कार्यकर्ता हुए शामिल
कार्यक्रम के समापन के बाद करमाटांड़ प्रखंड के दर्जनों अल्पसंख्यकों ने भाजपा का दामन थामा. कृषि मंत्री ने सभी को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए भाजपा संगठन में योगदान कराया. झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए मो अजीमुद्दीन, शोयेब अंसारी, मिन्हाज अंसारी, अब्दुल रहीम, नाजिर अंसारी, सुजीव अंसारी समेत अन्य कइयों ने कहा कि अब वे विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए कृषि मंत्री रणधीर सिंह का साथ देंगे.
बोले कृषि मंत्री
यहां के किसानों के खुशहाली एवं आर्थिक स्थिति में सुधार की दिशा में एैतिहासिक कार्य की आधारशिला रख रहा हूं, ताकि आने वाले समय में किसान अपनी फसलों को कोल्ड स्टोरेज में रखकर विभिन्न फसलों व सब्जियों के बाजार मूल्य को ध्यान में रख कर अधिक मूल्य पर बेच कर मुनाफा कमा सकें, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और वे आत्मनिर्भर हो सकें.
मंत्री ने की पूजा
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ काली पूजा मनायी गयी. सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर सोनू महरा, कैलाश महरा, आनंदी महरा, गौतम महरा, भवन महरा, भोला महरा, शंकर महरा, हीरा महरा, नेपाल दत्त, ,शेखर सिंह, टिंकू सिंह, मोतीलाल राउत समेत अन्य कई मौजूद थे.