सुमित कुमार शर्मा को भी राज्यभर में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. पहले सुमित कुमार को 465 अंक प्राप्त हुए थे, लेकिन पुनर्मूल्यांकन के बाद उसे 466 अंक प्राप्त हुए हैं. स्टेट टॉप टेन में एक और छात्र के शामिल होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष है.
Advertisement
विकास विद्यालय का सुमित मैट्रिक टॉप-10 में हुआ शामिल
पालोजोरी: मैट्रिक परीक्षा 2017 की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के बाद जैक द्वारा जारी संशोधित रिजल्ट में विकास उच्च विद्यालय पालोजोरी का छात्र सुमित स्टेट टॉप-10 में शामिल हो गया है. पहले से ही इस विद्यालय के दो छात्र स्टेट टॉप टेन में शामिल थे. अभिषेक कुमार मंडल को राज्य में पांचवां व रितेश कुमार […]
पालोजोरी: मैट्रिक परीक्षा 2017 की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के बाद जैक द्वारा जारी संशोधित रिजल्ट में विकास उच्च विद्यालय पालोजोरी का छात्र सुमित स्टेट टॉप-10 में शामिल हो गया है. पहले से ही इस विद्यालय के दो छात्र स्टेट टॉप टेन में शामिल थे. अभिषेक कुमार मंडल को राज्य में पांचवां व रितेश कुमार को 10वां रैंक प्राप्त हुआ था, वहीं संशोधित परीक्षा परिणाम के बाद सुमित कुमार शर्मा भी स्टेट टॉप टेन में शामिल हो गया है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, शिक्षक देव रंजन मिश्र, प्रवीण सिंह, विपिन कुमार राय, इदरीस अंसारी, दिलदार हुसैन, वेदानंद ठाकुर, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, कन्हैया सिंह के अलावा अभिभावक श्रीकांत राय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए सुमित कुमार शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement