संदिग्ध परिस्थिति में रांगा के युवक की मौत
देवघर : संदिग्ध परिस्थिति में जसीडीह थाना क्षेत्र के रांगा गांव निवासी राजेंद्र यादव (35) की सोमवार देर शाम में मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजेंद्र घर से किसी के साथ निकला था और घायल हालत में देवीपुर थाना क्षेत्र में कहीं सड़क किनारे कई घंटे तक गिरा पड़ा था. स्थानीय लोगों की […]
देवघर : संदिग्ध परिस्थिति में जसीडीह थाना क्षेत्र के रांगा गांव निवासी राजेंद्र यादव (35) की सोमवार देर शाम में मौत हो गयी. बताया जाता है कि राजेंद्र घर से किसी के साथ निकला था और घायल हालत में देवीपुर थाना क्षेत्र में कहीं सड़क किनारे कई घंटे तक गिरा पड़ा था.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे शाम में करीब 6.10 बजे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके सिर में गंभीर चोट बताते हुए बेहतर इलाज के लिये भरती करा दिया. इलाज के दौरान राजेंद्र की रात्रि करीब 8:30 बजे सदर अस्पताल में मौत हो गयी. इसके बाद डॉक्टर की सूचना पर नगर पुलिस मामले की जांच के लिये पहुंचे, तब तक मृतक को सदर अस्पताल लाने वाले लोग भाग चुके थे.