देवघर: निगम के पास श्रावणी मेले के फंड का उपयोग करने के लिए जगह नहीं मिल रही है. अभियंत्रण टीम जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. मेले में भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर के आस-पास की संकरी गलियों के नाला में ढक्कन लगाने का निर्णय लिया गया था. ताकि भक्त भीड़ की वजह से नाले में नहीं गिर सके. उस फंड से ढक्कन को बिलासी के नाले में लगाया जा रहा है.
बिलासी के केसी नंदी पथ व इशान ग्रीन की सड़क के नाले में ढक्कन लगाया गया है. जानकारों की मानें तो दोनों गलियों में ढक्कन की जरूरत नहीं है. दोनों जगह की सड़कें चौड़ी है. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता रमेश झा ने बताया कि सकरी गलियों के नाले में भक्तों को गिरने के बचाने के लिए ढक्कन लगाने का प्रावधान है. यह काम कार्यपालक अभियंता देख रहे हैं.
यदि बिलासी के नालों में प्लेट लगा रहा है तो अनुचित काम है. इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीइओ संजय कुमार सिंह को सौपेंगे.

