रात के अंधेरे में ट्रक ने सब्जी विक्रेता को रौंदा, सड़क जाम
देवघर : बुधवार की रात कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर चौक के समीप अज्ञात ट्रक ने एक सब्जी विक्रेता को रौंद डाला. इस घटना में सब्जी विक्रेता घनश्याम की मौत हो गयी. घनश्याम मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया का रहने वाला था. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन […]
देवघर : बुधवार की रात कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर चौक के समीप अज्ञात ट्रक ने एक सब्जी विक्रेता को रौंद डाला. इस घटना में सब्जी विक्रेता घनश्याम की मौत हो गयी. घनश्याम मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया का रहने वाला था. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व आसपास के लोगों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ को रात्रि लगभग 10 बजे जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, नगर थाना के प्रभारी पदाधिकारी कैलाश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान चौक पर पहुंचे. लाख समझाने-बुझाने के बावजूद मृतक के परिजन व मुहल्लावासी मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.
अंतत: कड़ी मशक्कत के बाद रात 12.15 बजे परिजन व मुहल्लेवासी माने. तब जाकर जाम को हटाया जाना संभव हो सका. बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों चौक पर सब्जी बेचते थे. दो बेटा है, जो पढ़ाई कर रहा है.