जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन सेवा, डाकघर में आठ माह बाद सेवाएं हुईं बहाल

सारठ:आठ माह तक बाधित रहने के बाद सारठ डाकघर में सभी प्रकार की सेवाएं सामान्य हो गयी हैं. अब पहले की तरह यहां से ग्राहक अपने खाते मे जमा-निकासी कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार बताया कि यहा लिंक नहीं रहने की वजह से करीब पांच हजार खातों का संचालन बंद हो गया था. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 9:03 AM

सारठ:आठ माह तक बाधित रहने के बाद सारठ डाकघर में सभी प्रकार की सेवाएं सामान्य हो गयी हैं. अब पहले की तरह यहां से ग्राहक अपने खाते मे जमा-निकासी कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार बताया कि यहा लिंक नहीं रहने की वजह से करीब पांच हजार खातों का संचालन बंद हो गया था. इससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

कुछ लोग देवघर व मधुपुर से खाता में जमा-निकासी कर लेते थे, लेकिन अधिकतर ग्राहकों के खाते से जमा-निकासी नहीं हो रही थी. नव पदस्थापित पोस्टमास्टर राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पदस्थापन के बाद उन्होंने सेवाएं बहाल करा दी हैं.

सारठ पोस्ट ऑफिस में एटीएम सुविधा भी मिलनी शुरू हो गयी है. खाता धारी अपना केवाइसी फार्म जमा कर एटीएम की सुविधा ले सकते हैं. उन्होंने संभावना दतायी कि जनवरी 2018 से ऑनलाइन सेवाएं यहां से शुरू हो जायेंगी. इससे ग्राहकों को पार्सल, रजिस्ट्री पत्र, कैश ऑन डिलिवरी की जानकारी ऑनलाइन मिलने लगेगी. साथ ही ग्राहकों के मोबाइल पर उनका पत्र आने से पहले एसएमएस आ जायेगा कि पत्र डाकघर पहुंच चुका है.

Next Article

Exit mobile version