पारा 40 डिग्री पार, एहतियात के साथ निकलें घर से
जसीडीहः चिलचिलाती धूप व गरमी के कारण जहां पारा 40 के पार पहुंच गया है. वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरमी के कारण लोग सुबह 10 बजे के बाद घरों से निकलने से बच रहे हैं. तेज धूप व गरमी के कारण दोपहर होते ही बाजार-हाट रोड पर सन्नाटा पसर जाता है. बहुत जरूरी […]
जसीडीहः चिलचिलाती धूप व गरमी के कारण जहां पारा 40 के पार पहुंच गया है. वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरमी के कारण लोग सुबह 10 बजे के बाद घरों से निकलने से बच रहे हैं. तेज धूप व गरमी के कारण दोपहर होते ही बाजार-हाट रोड पर सन्नाटा पसर जाता है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं.
लेकिन आज मतदान का दिन है. यह दिन आपके लिए खास है. इसलिए गरमी के बावजूद आप वोट करने जरूर घर से निकलें. घर से निकलने से पहले सुरक्षात्मक कदम उठाएं. धूप व गरमी से बचने के लिए पेय पदार्थ, खीरा, तरबूज, सत्तू आदि का उपयोग करें. लोग खाना से ज्यादा पेय पदार्थ का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे मौसम में 24 अप्रैल को लोक सभा चुनाव को लेकर होने वाला मतदान पर भी असर पड़ सकता है.
तेज धूप व गरमी के कारण जहां घर से निकलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. अधिकतर मतदान केंद्र पर पेयजल, शेड, रैंपआदि की व्यवस्था समुचित रूप से नहीं हो पायी है.