एक ही जमीन पर दो लोगों का दावा, थाना पहुंचा मामला
नगर पुलिस ने भूमि स्वामित्व को लेकर सीओ को किया पत्राचार मामले में अहले सुबह पुलिस ने तीन को लाया था पूछताछ के लिए देवघर : नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन मुहल्ले में एक जमीन की चहारदीवारी तोड़ कर कुछ लोग अहले सुबह वहां मिट्टी भराई कर रहे थे. इसकी लिखित शिकायत मधुपुर रामजस रोड निवासी […]
नगर पुलिस ने भूमि स्वामित्व को लेकर सीओ को किया पत्राचार
मामले में अहले सुबह पुलिस ने तीन को लाया था पूछताछ के लिए
देवघर : नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन मुहल्ले में एक जमीन की चहारदीवारी तोड़ कर कुछ लोग अहले सुबह वहां मिट्टी भराई कर रहे थे. इसकी लिखित शिकायत मधुपुर रामजस रोड निवासी एक महिला ने नगर थाना में देते हुए उक्त भूमि पर अपना दावा जताया. आरोपितों पर वह जबरन जमीन कब्जा करने की नीयत से बाउंड्री तोड़ने व मिट्टी भरने का आरोप लगा रही थी. नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. अहले सुबह वहां छापेमारी की व एक बुलेट बाइक के साथ तीन युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया.
बाद में इनलोगों ने भी अपनी कागजात पेश करते हुए उक्त भूमि पर अपना दावा जताया. इससे पुलिस पशोपेश में पड़ गयी. दोनों के जमीन संबंधी कागजात के साथ नगर पुलिस ने दोनों प्लॉट नंबर की भूमि को चिह्नित करने व स्वामित्व स्पष्ट करने को लेकर सीओ को पत्राचार किया. इसके बाद तीनों युवकों को व बुलेट बाइक को पीआर बांड के आधार पर मुक्त किया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.